बीजेपी का आरोप- गैर कानूनी तरीके से । चुना प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल से शिकायत चोरी का प्रयास वृद्ध हत्याकांडः नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान अभी थमा नहीं है। बीजेपी ने अभी हार नहीं मानी है। उद्धव सरकार के हर कदम पर पूर्व सरकार ने अपनी नजरें जमाए रखी हैं। शनिवार का दिन भी उद्धव सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 30 नवंबर को ही उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना है। लेकिन इस परीक्षण से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जो उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ा सकता है। स्थानी स्पीकर का चुनाव बनाया प्रोटेम स्पीकर आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का ये विवाद खड़ा किया है बीजेपी ने। दरअसल विशेष सत्र बुलाया गया है। जानकारी के बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने प्रोटेम स्पीकर बदले मुताबिक उद्धव सरकार का शनिवार को जाने पर कहा है कि यह कानूनी रूप से गलत है। फ्लोर टेस्ट होना है। एनसीपी के विधायक दिलीप वालसे पाटिल को शुक्रवार को जिसका नाम सुनकर भी कांप उठती लोगों की महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के रूप रूह, उससे बेहद प्यार करते हैं उद्धव, पिता बाल में नियुक्त किया गया है। रविवार को स्थायी ठाकरे को भी था उसी से लगाव। स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। शपथ में नियमों की उड़ाईधज्जियां यही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे समेत अन्य मंत्रियों की शपथ को भी नियमों के विरुद्धव बताया है। राज्यपाल को याचिका, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि बीजेपी नई सरकार के हर कदम को नियमों के विरुद्ध मानती है। उनका आरोप है कि नई सरकार सभी नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रही है। आनासागर में सैकड़ों मछलियां मरी मिली, 10 मृत कौवे किनारे पड़े मिले अजमेर। राजस्थान के सांभर झील के किनारे हजारों पक्षियों की मौत के बाद अब अजमेर में आनासागर झील में शनिवार को बड़ी संख्या में मछलियां मृत मिलीं। इससे पहले शुक्रवार को झील किनारे बारादरी के पास एक साथ 19 कौवों की मौत से हड़कंप मच गया। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर कौवों की मौत जहरीला दाना खाने से माना जा रहा है, लेकिन इस मामले को गुपचुप तरीके से हैंडल करने के प्रयास से यह बात साफ हो गई कि एक साथ इतने कौवों की मौत से अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। पशु चिकित्सकों ने कौवों का पोस्टमॉर्टम किया है और अब इसका विसरा आदि भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
उद्धव सरकार को झटका