सूर्यनगरी तहलका रिपोर्टर जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश बुधवार सहित मारवाड के मौसम का मिजाज मौसम बदल डाला है। सुबह धुंध छाने के हिस्सों साथ बादलों का आसमां पर डेरा बना हुआ हैसूर्यनगर सहित सिरोही मारवाड़ में तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। इसके चलते सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है। हालांकि धप कम खिल रही है मगर वह सहानी महसस की जा रही है। ठंडी हवा से चुभन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार प्रदेश बुधवार को बादल और बारिश को मौसम प्रदेश सहित मारवाड के कछ हिस्सों में रह सकता है। मारवाड़ के जैसलमेर, बाड़मेर पाली जालोर एवं सिरोही में कुछेक स्थानों पर बारिश दर्ज या छींटे गिर सकते है। बादलों के का जमावड़े से मावट की संभावना बनी है। जो खरीफ की पैदावर के लिए उत्तम मानी जाती है। सूर्यनगर में ठंडी आज सुबह भी धुंध छाई रही। । आवागमन में बाधित रहा। अलसुबह लोगों को अपने वाहनों की लाइट दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती जलानी पड़ी। बसों व रेलों के सफर है। स्कूली बच्चे आज सुबह धुंध में पर भी इसका असर पड़ने लगा है। लिपटें स्कूल के लिए जाते नजर दूर तक साफ नजर नहीं आने से आए।
धूप सुहानी लगी, ठंड हवा से बढ़ी चुभन