संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत

जोधपुर। शहर के न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे आंध्र बैंक के निकट रहने वाले एक वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। संदेह है कि वह घर के बाहर ही चक्कर आने से गिरा होगाअस्पताल लाए जाने पर उसे मृत बता दिया गया। देवनगर पुलिस ने आज दोपहर में कार्रवाई की और शव परिजन को सौंपा। सोमवार को देवनगर पुलिस ने बताया कि न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे आंध्र बैंक के निकट रहने वाले 73 साल के जयनारायण पत्र जसराज को संदिग्ध हालात में मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बताया जाता है कि वह घर के बाहर ही चक्कर आने से गिरा है। गिरने से रक्तस्त्राव भी हुआ। पुत्र नरेश को पता लगने पर पिता को अस्पताल लाया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।