युवक के सीने में गोली लगने का मामलाः भाई ने दर्ज कराया हत्या प्रयास में केस दर्ज

सूर्यनगरी तहलका रिपोर्टर जोधपुर। शहर के निकटवर्ती बनाड में उचियारड़ा स्थित जाणियों की ढाणी में दो दिन पहले सीने में युवक के गोली लगने के प्रकरण में उसके भाई ने रविवार रात को हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया है। मगर पुलिस का अभी मानना है कि गलती से ट्रिगर दबने से यह गोली चली होगी। घायल को एम्स चिकित्सालय के आईसीय में उपचार जारी है। 1 दिसंबर को उसकी शादी होनी है। हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। सोमवार को बनाड थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि दो दिन पहले उचियारड़ा स्थित जाणियों की ढाणी में शाम को शैतान पुत्र सोनाराम विश्नोई को सीने में गोली लगने पर एम्स चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। उसका ऑपरेशन किया गया और गोली निकाल ली गई थी। वक्त घटना उसके पास दो तीन अन्य युवक भी खड़े थे। संभवतः अवैध हथियार को ट्रिगर दबने यह गोली चली होगी। मगर अब घायल शैतान विश्नोई के भाई श्रवण ने पडौस में रहने वाले कालूराम उर्फ कैलाश एवं पीपाड़ के सोढ़ा निवासी लक्ष्मण उर्फ लिच्छू के खिलाफ रविवार रात में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दोनों एक गाड़ी लेकर आए और उसके भाई का बाहर बुलायाबाद गाला चला दीइसस उस गया। बता दे कि घायल शैतान विश्नोई की आगामी 1 दिसंबर को शादी भी होनी है।