अजमेर के अधिराज सिंह राठौड़ बने मिस्टर राजस्थान 2020


 


 


 


प्रतियोगिता में 2 लाख की राशि विजेताओं मे वितरित मोस्ट इमरूव को 21000, बेस्ट पोजर को 11 हजार सहित सभी भार वर्ग में पुरस्कार राशि वितरित की सूर्यनगरी तहलका रिपोर्टर कुशाल सिंह सह सचिव धीरज गहलोत ने सभी जोधपुर। जोधपुर बॉडीबिल्डिंग संघ द्वारा 47वी अतिथियों का स्वागत किया। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुनील बारासा आयोजन रविवार को मौलाना आजाद विश्वविद्यालय को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम किया गया जिसमें अजमेर के अधिराज सिंह ने में कई समाज सेवी, पत्रकार एंव नेता उपस्थित थे। मिस्टर राजस्थान खिताब जीता जयपुर के चेतन जिसमें समाज सेवी विनोद सिंघवी, मौलाना आजाद स्वामी मोस्ट इंप्रूव बॉडीबिल्डर जयपुर के मकेश संस्थान के अतीक अहमद, हरीश जोशी अध्यक्ष यवा चौधरी को बेस्ट पोजर के खिताब से नवाजा गया। कांग्रेस, इम्तियाज अहमद संपादक महका संसार, प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान प्रदेश से ढाई सौ महिला जमील अंसारी संपादक सूर्यनगरी तहलका, जकी पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अहमद रमेश आर्ट, समाजसेवी मदन सिंह सहित मुख्य अतिथि अतीक मोहम्मद थे अध्यक्षता इरफान अंसारी राजेन्द्र सिंह सांचौरा कई प्रतिष्ठित लोग समाजसेवी राधेश्याम हंस ने की विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। 50 वर्षा से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुलिस उप निरीक्षक सत्य प्रकाश गोदारा विनोद खिलाड़ियों को तैयार कर चुके जोधपुर के बॉडी सिंघवी, साइंटिस्ट रुकैया बानो ऋषि इंडस्ट्रीज के बिल्डर व ट्रेनर अय्यूब खान को उनकी उपलब्धियों डायरेक्टर भूवनेश जांगिड़ थे। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग के लिए लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से नवाजा संघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी तथा सचिव प्रसन्न गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तेजी, कोषाध्यक्ष विजय हंस, उपाध्यक्ष नौसाद जोधपुर बॉडी बिल्डिंग के संरक्षक रफीक अंसारी ने अंसारी, अनिल पंचारिया, बॉबी गोयल माकड़ सभी सहयोगियो का आभार जताया। जेल भेजा पश्चिमी विक्षोभ से फिर छाए