झुंझुनू में तीन नए मरीज मिले, राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 लागू

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बुधवार को राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई। 31 मार्च तक प्रदेश में किसी स्थान पर चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में राजस्थान एपिडेमिक एक्ट 1957 लागू किया था। इसके तहत 31 मार्च तक किसी जगह पर 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी थी।  


तीन नए मरीज पॉजिटिव पाए गए


वहीं झुंझुनू में बुध‌वार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी  तक प्रदेश में 506 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से सात पॉजिटिव और 488 के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। वहीं 11 संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। देश में अभी तक कोरोनावायरस के 152 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि तीन व्यक्तियों की मौत हुई है।